दिल्ली के प्राइमरी स्कूल में मिला नर कंकाल | Skeletons found in Alipur's Primary school

2018-10-25 1

अब बात दिल्ली की. जहां से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है..दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक प्राइमरी स्कूल की टॉयलेट के टैंक में नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है...दरअसल मजदूरों को पुराने टॉयलेट के बगल में नए टॉयलेट की लाइन बिछाते वक्त टैंक में नर कंकाल दिखाई दिया.. मजदूरों ने बताया कि टैंक में इंसान के गले हुए कपड़े, सिर की खोपड़ी और कुछ हड्डियां भी दिखाई दी.

Videos similaires